छापेमारी अभियान में लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे जब्त, पटाखे व्यवसायियों में हड़कंप

नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी पुलिस ने दीपावली से पहले छापेमारी अभियान चलाकर लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं । हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बरामद प्रतिबंधित पटाखे को जब्त कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी बाजार में छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है । हालांकि , इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । दिवाली तक विभिन्न बाजारों में यह अभियान लगातार चलाया जाएगा । उल्लेखनीय है की दुर्गोत्सव समाप्त होने के बाद से ही सभी दीपावली की तैयारियां में जुट जाते हैं। इस बीच पटाखे की कारोबार भी बढ़ जाता है। दीपावली के अवसर पर पटाखे की मांग बढ़ने के कारण विक्रेता भी काफी सक्रिय हो जाते हैं। प्रतिबंध होने के बावजूद पटाखे की बिक्री के फिराक में लगे रहते हैं। हालांकि प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री को रोकने को लेकर पुलिस तत्पर है। जगह जगह छापेमारी की जा रही है। इससे पटाखे व्यवसायियों में हड़कंप है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें