छोटा मनीराम जोत में सड़क का शिलान्यास

खोरीबाड़ी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नक्सलबाड़ी प्रखंड के मनिराम ग्राम पंचायत के छोटा मनिराम को सड़क मिल ही गई। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल पर बुधवार को छोटा मनीराम जोत में सड़क का शिलान्यास किया। करीब 1300 मीटर लंबी उक्त सड़क निर्माण से छोटा मनिराम सहित 4 पड़ोसी गांवों के निवासियों को लाभ होगा। इस दिन नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के तीन सदस्य व मनिराम ग्राम पंचायत के प्रधान व अन्य मौजूद रहे। इस दौरान सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि लंबे समय से हमारे पास बोर्ड नहीं होने के कारण यह सड़क नहीं बनी। इस सड़क को चुनावी वादे के बाद बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनिराम में और भी विकास कार्य होंगे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें