जंगली हाथी तांडव मचाते घरों को क्षति पहुंचाया, लोग दहशत में

खोरीबाड़ी। नक्सलबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत मैरीव्यू चाय बागान क्षेत्र में रविवार रात जंगली हाथी तांडव मचाते दो घरों को क्षति पहुंचाया। साथ ही पास के एक क्लब घर को भी क्षति पहुंचाया। मिली जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के मैरीव्यू चाय बागान क्षेत्र में रविवार रात करीब ढाई बजे हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय मालू उरांव, सावन किसान के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही बगल के एक क्लब की दीवार भी हाथी ने तोड़ दी। हालांकि इस दौरान घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए । साथ ही घर में रखे अनाज व सामान को भी बर्बाद कर दिया। जिससे काफी नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया इलाके में अक्सर हाथियों का आवागमन होता रहता है । हाथी जंगल से निकलकर खेतों में लगी फसल को खाते हुए काफी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हैं । कभी कभी आबादी इलाकों में भी हाथी का आवागमन होता है । लोगों ने संबंधित पदाधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है। वहीं हाथियों के हमले से स्थानीय लोग दहशत में हैं। इस संबंध में बागडोगरा एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें अभी तक क्षेत्र में हाथियों के हमले की कोई सूचना नहीं मिली है। मामले को देखा जा रहा है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें