जंगली हाथी ने वनकर्मी के घर पर हमला कर किया क्षतिग्रस्त, लोग दहशत में

खोरीबाड़ी । सोमवार देर रात बागडोगरा के संन्यासी चाय बागान इलाके में एक हाथी ने एक वनकर्मी के घर पर हमला किया है। मिली जानकारी अनुसार भोजन की तलाश में इस बार एक हाथी वनकर्मी के घर में घुस आया। हाथी की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर आये। बाद में इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनकर्मी पहुंचे और पटाखे फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी के हमले से वनककर्मी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा हाथी ने घर में रखे खाने को भी चट कर दिया है। संन्यासी चाय बागान इलाके के निवासी पूरी घटना से दहशत में हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात के समय इलाके में डर बढ़ जाता है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें