बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना रविवार शाम इंग्रेजबाजार थाना क्षेत्र के उल्का काली मंदिर इलाके की है. शॉट लैंड के व्यापारी नेपाल चौधरी को छुड़ाने के बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और कोलकाता रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार शाम नेपाल बाबू उल्का काली मंदिर के सामने अपने परिचितों से बातचीत कर रहा था. तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने नेपाल बाबू को गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगी। इससे पहले कि मौजूद लोग कुछ समझ पाते, दोनों बदमाश बाइक से माणिकचक की ओर भाग निकले। उधर, गोली लगने से घायल नेपाल बाबू को खूनी हालत में रेस्क्यू कर मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। वहीं गोली मारने वाले व्यवसायी का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद इंग्रेजबाजार थाने के आईसी आशीष दास मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किसने चलाई। इंग्रेजबाजार थाना क्षेत्र के शोवनगर क्षेत्र निवासी नेपाल चौधरी भूमि विवाद के चलते कुछ समय से जेल में बंद था। नेपालबाबू तीन दिन पहले जेल हिरासत से रिहा हुए थे। इसलिए इंग्रेजबाजार थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह घटना जमीन को लेकर किसी पुरानी रंजिश के चलते हुई है?
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें