खोरीबाड़ी । श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से केटुगाबुर जोत मल्लाबाड़ी में आज एक कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी, कंबल व चादर वितरित किया गया । जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच 75 पीस चादर, 75 पीस साड़ी तथा 25 पीस कंबल वितरण किया गया । उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर जनहित में कार्य का आयोजन होता रहता है । साड़ी, चादर, कंबल पाकर लोग नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार, प्राण विश्वास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।