जवानों द्वारा शनिवार को बागडोगरा से एक वन्य जीव तस्कर को दो टोके ( गेको ) के साथ गिरफ्तार किया गया

नक्सलबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 8 वीं वाहिनी के बीओपी बारामणिरामजोत के जवानों द्वारा शनिवार को भारत नेपाल सीमा नजदिक केस्टोपुर, बागडोगरा से एक वन्य जीव तस्कर को दो टोके ( गेको ) के साथ गिरफ्तार किया गया । पकडे गए तस्कर की पहचान नाम सुजीत रॉय, उम्र 32 साल, पिता सुनील चंद रॉय, गाँव – कंचन माला, पोस्ट + थाना- आमतली , जिल्ला – वेस्ट त्रिपुरा ( त्रिपुरा ) के रूप मे हुई है । एसएसबी 8वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार टोके ( गेको) की तस्करी की गुप्त सूचना मिली । मद्देनजर केस्टोपुर बागडोगरा के पास रोककर तलाशी लिया गया । इस दौरान उसके पास से दो टोके ( गेको ) बरामद की गई । तस्करी का सामान एक बैग के अन्दर चूहे दानी मे छुपाकर तस्करी किया जा रहा था । मद्देनजर बरामद टोके ( गेको ) को जब्त करते हुए तस्कर को हिरासत में ले लिया गया । एसएसबी के द्वारा उचित कार्यवाही के बाद पकडे गए तस्कर व दो टोके ( गेको ) के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय फारेस्ट ऑफिस बागडोगरा को सुपुर्द कर दिया गया है | कमांडेंट एसएसबी 8 वीं वाहिनी कमांडेट मितुल कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र व अपनी कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ – साथ असामाजिक क्रियाकलापों व तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी सदा कार्य करती रहती है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें