खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया थाना पुलिस ने गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पीकअप वाहन में छुपाकर ले जा रहे काफी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है । इसके साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए वाहन चालक का नाम बिक्की बर्मन उम्र 25 वर्ष एवं वाहन मालिक प्रणोबेश रॉय 31 वर्ष भक्ति नगर थाना क्षेत्र जलपाईगुड़ी का निवासी बताया गया है। वाहन मालिक प्रणोबेश रॉय खुद वाहन पर सवार थे । गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर नियमित चेकिंग के दौरान बंगाल से आए डब्लूबी 73जी 1540 नंबर की पीकअप वाहन को रोका गया । संदेह होने पर उक्त पीकअप वाहन का गहन तलाशी लिया गया । तलाशी के क्रम में पीकअप वाहन में पुराना टायर का कतरन लदा मिला । कतरन को हटाए जाने पर उसके नीचे काफी मात्रा में शराब की कार्टून बरामद हुआ । मद्देनजर बरामद शराब को जब्त करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया । उन्होने बताया जब्त विदेशी शराब 48 कार्टूनों में पैक 1002 बोतल में लगभग 424 लीटर पाया गया । इस बाबत पुलिस ने वाहन मालिक तथा वाहन चालक के खिलाप मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।