नक्सलबाड़ी। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष ने अपर बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब तथा सूर्य पूजा सेवा समिति अपर बागडोगरा के प्रांगण में अपने हाथों से 60 छठ व्रतियों को साड़ी प्रदान किए । जानकारी देते हुए हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी 1के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि जिला नेत्री के इस कार्यक्रम को लेकर हिन्दी भाषियों में काफी उत्साह है। हिंदी भाषियों को यह उम्मीद है कि आन वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस पार्टी हिन्दी भाषियों का छठ पूजा में और अधिक सहयोग करेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि छठ पूजा में किसी व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो वह इसके लिये हर संभव मदद को तैयार रहेगी। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत से पहले जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सचिव कमलेश प्रसाद दुबे ने जिलाध्यक्ष का स्वागत पुष्प गुच्छ एव गमझा देकर किया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष, हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी 1के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, नक्सलबाड़ी ब्लाक 1अध्यक्ष आनंद घोष, अपर बागडोगरा अंचल प्रेसिडेंट भोला गुहा, सूर्य पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष राधे चौधरी, सचिव संतोष यादव, क्लब के सचिव कमलेश प्रसाद दुबे, सदस्य भरत राय ,मुकेश सिह, राकेश दुबे, मदन खरवार, मोहन लाल आदि उपस्थित रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें