खोरीबाड़ी । जिला प्रवर्तन शाखा की टीम शुक्रवार को को खोरीबाड़ी बाजार पहुंची । टीम ने बाजार पहुंचकर सामानों के दामों व गुणवता को लेकर जांच पड़ताल किए । मिली जानकारी जिला प्रवर्तन शाखा की टीम एसआई सुबोध कुमार विश्वास (ग्रामीण) के नेतृत्व में खोरीबाड़ी बाजार के विभिन्न दुकानों में औचक निरीक्षण कर सब्जियों, मांस, मछली इत्यादि की दामों व गुणवता का जायजा लिया । हालांकि दुकानदारों ने निर्धारित मूल्यों पर सामान बेचने की बात बताई । उल्लेखनीय है की पिछले माह जिला प्रवर्तन शाखा की टीम नक्सलबाड़ी बाजार पहुंचकर विभिन्न सामानों के दामों का जायजा लिया था । वहीं एसआई सुबोध कुमार विश्वास (ग्रामीण) ने बताया कि शिकायत मिली थी कि नक्सलबाड़ी एवं खोरीबाड़ी अंतर्गत एक ही बाजार में एक ही ब्रांड की वस्तुओं की कीमत विभिन्न दुकानों में अलग अलग है, ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूल की जा रही है । और बाजार में मिलावटी एवं घटिया किस्म की वस्तु उपलब्ध करवाई जा रही है । मद्देनजर शुक्रवार को खोड़ीबाड़ी के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया ।
इस क्रम में राशन के विभिन्न सामानों जैसे चावल, दाल, मसाला, तेल आदि का जांच किया गया । जांच के क्रम कोई त्रुटि नही पाई गई । हालांकि उन्होंने बताया कि बाजार में सब्जीयों की कीमत बहुत अधिक थी । उन्होंने सभी दुकानदारो को उचित कीमत पर बेचने को कहा । अन्यथा उन पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें