live aap news : ओल्ड मालदा पंचायत समिति सह मालदा जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा मृणालिनी मंडल मैती की कार्यालय में बन्दूक के साथ फोटो वायरल हुई।
वायरल फोटो पर भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि पिछले 11 सालों में सत्ताधारी दल ने मालदा जिले के साथ-साथ प्रदेश को बारूद के ढेर पर खड़ा कर दिया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व असहज है। क्योंकि जिले के प्रथम पंक्ति के नेता की बंदूक पकड़े हुए तस्वीर वायरल हो गई है। राज्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि पुलिस घटना की जांच करेगी।
ओल्ड मालदा पंचायत समिति सह मालदा महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा मृणालिनी मंडल मैती अपने क्रियाकलापों से बार-बार विवादों में रही हैं। बीडीओ कार्यालय में उनके पति पर सरकारी कर्मचारी को पीटने से लेकर कई आरोप लगाए गए हैं। इस बार सरकारी दफ्तर में तमंचे के साथ तस्वीर वायरल होने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद चंद्र मंडल ने कहा कि सत्ताधारी दल ने 11 साल में मालदा समेत पूरे प्रदेश को बारूद का ढेर बना दिया है। यह उनके कार्यालय की संस्कृति है। तलाशी लेने पर पिस्टल, बम और एके सैंतालीस भी मिल सकते हैं।
वहीं राज्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि सरकारी कुर्सी पर बैठकर इस तरह की आग्नेयास्त्रों से खेलना सही नहीं है। पुलिस पता लगाएगी कि बन्दूक खिलौना है या नहीं। लेकिन तस्वीर में मैंने जो देखा,वह असली बन्दूक है या नकली। इससे लोगों की छवि खराब हो रही है। हालांकि मृणालिनी मंडल अपने क्रियाकलापों की वजह से बार-बार चर्चा में रही है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें