जॉइंट फोरम टी ऑफ वेस्ट बंगाल की ओर से नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया

नक्सलबाड़ी। जॉइंट फोरम टी ऑफ वेस्ट बंगाल की ओर से आज सात सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया । जानकारी देते हुए चिया कमान मजदूर यूनियन के गौतम घोष ने बताया आज पानीघाटा मोड़ से बीडीओ ऑफिस तक रैली निकाली गई । इसके बाद करीब डेढ़ घंटा विरोध प्रदर्शन किया गया । तत्पश्चात चाय श्रमिकों की 20 प्रतिशत बोनस, चाय मजदूरों का जमीन का पट्टा, स्कूल कॉलेज खोलने, मजदूरों के लिए डिजिटल राशन कार्ड मुहैया कराने आदि को लेकर सात सूत्री मांगों के समर्थन में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान गौतम घोष, एस लाकड़ा, बी केरकेट्टा, विनोद प्रधान, दीपू हालदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें