खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत गौरसिंह जोत में टीवी वॉल्यूम कम करने को कहने पर पड़ोसियों से विवाद होने की घटना प्रकाश में आया है । विवाद में एक ही परिवार के दो सदस्यों को हमले का शिकार होना पड़ा है । हमले में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों का नाम बुद्धदेव बर्मन तथा दीनबंधु बर्मन बताया गया । मिली जानकारी अनुसार बुधवार रात दीनबंधु बर्मन और बुद्धदेव बर्मन अपने पड़ोसियों को टीवी का वॉल्यूम कम करने की बात कहने गए थे । इस दौरान दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया । विवाद देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया । तभी उन पर हमला किया गया है । हमले में दीनबंधु बर्मन तथा बुद्धदेव बर्मन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया । गंभीर रूप से घायलों को तत्काल नक्सलबाड़ी ग्रामीण हॉस्पिटल ले जाया गया । इसके बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज कॉलेज भेजा गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें