Live AAP news : नक्सलबाड़ी। भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन तराई डुवार्स व हिल कमिटी की ओर से शनिवार को पानीघाटा मोड़ नक्सलबाड़ी भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । स्वागत समारोह का उद्घाटन केंद्र सरकार में राज्य मंत्री जॉन बारला व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री जॉन बारला सहित अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया । केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री जॉन बारला ने संबोधित करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया । चाय श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान सहित विकास कार्यों करने को लेकर तत्पर है । मंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर कटाक्ष भी किया । कार्यक्रम के दौरान नक्सलबाड़ी मंडल कार्यकर्ता के निधन पर एक मिनट का मौन भी रखा गया । स्वागत समारोह में केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री जॉन बारला, सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष, फुलवारी विधायक शिखा चटर्जी, माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा विधानसभा विधायक दुर्गा मुर्मू, भाजपा नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राज भट्टाचार्य, जिला सचिव दिलीप बारोई, भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन तराई डुवार्स व हिल कमिटी अध्यक्ष जुगल झा, सेंट्रल यूनियन के महासचिव उमा शंकर दुबे, जेम्स खालको, रामा शंकर चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें