टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी चोरी करते समय गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई

खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी चोरी करते समय गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक का नाम पाउसा सिंह बताया गया ।घटना को लेकर पुलिस व वन विभाग जांच में जुटी हुई है । मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को टुकुरियाझार जंगल में लकड़ी तस्करों का एक दल लकड़ियों की चोरी करने आया था । सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे । इस दौरान वनकर्मियों के साथ लकड़ी तस्करों का झड़प हो गई । वनकर्मी वापस रेंज ऑफिस आ गए। बाद में टुकुरिया झाड़ रेंजर ऑफिसर टीटी भूटिया जंगल में घटना स्थल में गए। इस दौरान एक लकड़ी तस्कर का गोली लगा शव बरामद किया गया । इसकी सूचना पुलिस को दिया गया । घटना में कार्शियांग डिवीजन के एडीएफओ दीपेन तमांग और दार्जिलिंग जिला पुलिस के ग्रामीण डीएसपी अचिन्त्य गुप्त, सर्किल इंस्पेक्टर सुदीप्त सरकार, नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन, खोरीबाड़ी थाना ओसी सुमन कल्याण सरकार सहित विशाल पुलिस वाहिनी की टीम तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल का मुर्दाघर भेजा गया । पुलिस ने मौके से काटा हुआ पेड़ के अलावा धारदार हथियार बरामद किए हैं । आवश्यक कार्यवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है । पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें