ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

खोरीबाड़ी । सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेलखंड अंतर्गत खोरीबाड़ी प्रखंड के पानीटंकी गौरसिंह जोत इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी । मृतक का नाम फूलबाबू ( 35 ) नक्सलबाड़ी के बेंगाई जोत का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात को खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत पानीटंकी गौरसिंह जोत इलाके में स्थानीय लोगों ने ट्रेन से धक्का लगने की तेज आवाज सुनी । जोर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें उक्त व्यक्ति का शव देखा । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पानीटंकी पुलिस पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची । बाद में घटना की खबर जीआरपी को दी गई । खबर मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद अग्रिम कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा । पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें