मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के डांगीला गांव में धान इकट्ठा करते समय ट्रैक्टर की रोटर मशीन के चपेट में आकर14 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।खबर पाकर पुलिस और तृणमूल नेतृत्व मौके पर पहुंचा।
घटना खेत में धान इकट्ठा कर रहे 14 वर्षीय बालक की खेत में ट्रैक्टर की रोटर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गयी।लड़के का शरीर रोटर मशीन में फंस जाने से तीन टुकड़ों में बांट गया। यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। घटना की खबर मिलते ही हरिश्चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अबु तालेब के रूप में हुई है। वह चांदीपुर हाई स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। चालक खेत में रोटर मशीन से धान की कटाई में लगा हुआ था। चालक इस बात से अनजान था व कोई समझ नहीं पाया कि लड़का मशीन की चपेट में आ गया है। जब लड़के ने चिल्लाया तब आस-पड़ोस के सभी लोग जमीन पर काम छोड़ बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन प्रयास असफल रही। स्थानीय लोगों के प्रयास से रोटर मशीन के चालक ने लड़के को मशीन से बाहर निकाला। तब तक लड़के की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही तृणमूल नेता और पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य भी मौके पर पहुंचे। तृणमूल नेता परिवार से मिलने के बाद हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने धान के खेत से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें