खोरीबाड़ी। नेत्र संबंधी बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शनिवार को ताराचंद धानुका एकाडमी ठाकुरगंज प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तथा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के बच्चों सहित अभिभावक का नेत्र जांच किया गया। साथ ही स्कूल में अध्ययनरत 12 से 15 वर्ष के आयुवर्ग बच्चों का कोविड टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर ताराचंद धानुका एकाडमी के प्रधानाचार्य कपिलेश्वर ठाकुर, डायरेक्टर राजदीप धानुका, मैनेजर दीनानाथ पांडे, बिर्तामोड़ नेपाल आई केयर के डाक्टर भवानी प्रसाद पाठक, डाक्टर आरती कुमारी साहा, रंजीता भट्टराई, विकास विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। विशेष जानकारी देते हुए ताराचंद धानुका एकाडमी के मैनेजर दीनानाथ पांडे ने बताया एकाडमी में अध्ययनरत बच्चों के आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में नर्सरी से तृतीय वर्ग के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। हालांकि उक्त शिविर में कई अभिभावकों का भी नेत्र जांच की गई। इस दौरान नेत्र चिकित्सकों ने आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिये। वहीं एकाडमी में अध्ययनरत 12 से 15 वर्ष आयुवर्ग के करीब 55 बच्चों को कोविड टीकाकरण भी किया गया। उन्होंने बताया अगले सोमवार को भी ताराचंद धानुका एकाडमी में नेत्र जांच तथा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें