live aap news: खोरीबाड़ी। कटिहार डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी गुरुवार देर शाम सिलीगुड़ी – आलुआबाड़ी रेलखंड के गलगलिया रेलवे स्टेशन का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थिति व व्यवस्था का जायजा लिया ।
निरीक्षण पश्चात कटिहार डीआरएम ने स्थानीय भातगाँव पंचायत पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज गिरी, मोहम्मद अली, निरुपम शर्मा व दर्जनों स्थानीय लोगों से स्टेशन से संबंधित सभी समस्याओं को बारीकी से सुना एवं जल्द समाधान हेतु आश्वाशन दिया । वहीं कटिहार डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ट्रैक की सेफ्टी, विद्युतीकरण का चल रहे कार्यों का जायजा, स्टेशन की विधि व्यवस्था का निरीक्षण दौरा का मुख्य उद्देश्य बताया । गलगलिया बाजार होते हुए स्टेशन आने वाली मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति व जल जमाव की समस्या के संबंध में पूछने पर बताया कि यदि सड़क रेलवे के अधीन है तो जल्द ही आवश्यक कदम उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने उक्त समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय प्रशासन को एनओसी देने की बात कहीं। वहीं उन्होंने बताया गलगलिया – अररिया रेलखंड ठाकुरगंज से होगा और गलगलिया को बाद में क्रासिंग स्टेशन की सुविधा दी जाएगी । गलगलिया को क्रोसिंग स्टेशन बनाने की हमारी प्रपोजल है । क्रासिंग स्टेशन बन जाने के बाद लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव यहाँ निश्चित रूप से होगी । उल्लेखनीय है की गलगलिया रेलवे स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे होने के कारण आर्थिक व सामाजिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।