डीवाईएफआई बागडोगरा लोकल कमिटी  से सदस्यता एकत्रित करने की अभियान 

नक्सलबाड़ी। डीवाईएफआई बागडोगरा लोकल कमिटी अन्तर्गत हरेकृष्ण पल्ली में गुरुवार से सदस्यता एकत्रित करने की अभियान चलाई गई । इस दौरान डीवाईएफआई हरेकृष्ण पल्ली के सचिव अनुपमा मलिक, दीपांकर दास, देबाशीष गुहा, दिलीप मलिक, टोकन दास और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी देते हुए दीपांकर दास ने बताया डीवाईएफआई की ओर सदस्यता एकत्रित करने की अभियान चलाई जा रही है । इसी क्रम में गुरुवार से हरेकृष्ण पल्ली में अभियान का आयोजन किया गया । अभियान में लगभग चार सौ सदस्यों को शामिल किया गया । सदस्यता एकत्रित अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें