खोरीबाड़ी। तरुण संघ क्लब हांसकुंआ के द्वारा रजत जयंती के अवसर पर 26वां नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। रजत जयंती समारोह नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का तृतीय दिन का खेल कमला चाय बागान तथा गंगाराम चाय बागान के बीच हुआ। खेल के दौरान दोनों ओर से 2 – 2 गोल के बाद बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद पेनल्टी शॉट में कमला चाय बागान जीत दर्ज किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महकमा सदस्य कुमुदिनी चिक बड़ाइक, डियोनिश डुंगडुंग थे। साथ ही आयोजक कमेटी की ओर से श्रवण चिक बड़ाइक, पलडेन लामा, राजेश राई, अजीत और प्रभात टोप्पो उपस्थित रहे। वहीं जानकारी देते हुए आयोजक कमिटी के श्रवण चिक बराइक ने बताया इस बार रजत जयंती समारोह पर विजेता दल को एक लाख प्रोत्साहन राशि साथ ही ट्रॉफी, उपविजेता को पचास हजार रुपए और ट्रॉफी । एवं बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज को 5000 – 5000 रुपए और ट्रॉफी दिया जायेगा ।