तस्करी आदि को रोकने के उद्धेश्य से सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन  नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त गश्ती किया गया

live aap news: खोरीबाड़ी । अवैध गतिविधियों, तस्करी आदि को रोकने के उद्धेश्य से इंडो नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत निम्बूगुड़ी समवाय क्षेत्रों में एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के साथ संयुक्त गश्ती किया गया और एक दूसरे के बीच महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी । मिली जानकारी अनुसार 41वीं बटालियन एसएसबी निम्बूगुड़ी समवाय के एएसआई उत्तम दास, एसएसआई चंचल राय, तथा नेपाल एपीएफ सव इंस्पेक्टर हेमराज जोगी के नेतृत्व में जवानों द्वारा निम्बूगुड़ी समवाय क्षेत्र के पिलर संख्या 104/7 के संलग्न इलाके में संयुक्त गश्ती की गई । इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और नेपाल के एपीएफ द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को रोकने को लेकर समन्वय सहयोग और संवाद बनाए रखने का निर्णय लिया गया। समय समय पर एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के जवानों के बीच सूचनाओं के अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर इस प्रकार का संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान एक रूटीन वर्क है। संयुक्त गश्ती अभियान से राष्ट्रविरोधी तत्वों पर अंकुश लगाने में सहायक होता है । सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी आदि को रोकने को लेकर एसएसबी व नेपाल एपीएफ तत्पर है ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें