तस्करी की जा रही काफी मात्रा में वर्मा टिक लकड़ी जब्त, तीन गिरफ्तार

खोरीबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर घोषपुखुर रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया के नेतृत्व में वनकर्मियों ने हाथीघिस्सा टोल प्लाजा के पास काफी मात्रा में वर्मा टिक लकड़ी जब्त किया है। इसके साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों का नाम मोमिन खान (18), राम विलास पाल (55) तथा रोहित (25) बताया गया। मिली जानकारी अनुसार घोषपुखुर वन विभाग को अरुणाचल प्रदेश से बिहार वर्मा टिक लकड़ी तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली। मद्देनजर घोषपुखुर वन विभाग कर्मियों द्वारा हाथीघिस्सा टोल प्लाजा के पास सन्दिघ दो कंटेनर को रोक तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान दोनों कंटेनर में वर्मा टिक लकड़ी बांस से छिपा कर रखा गया था। मद्देनजर दोनों कंटेनर को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात गिरफ्तार तीनों को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं वन विभाग जांच में जुट गई है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें