खोरीबाड़ी, सुनीता नायक। एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत विभिन्न समवायों द्वारा तस्करी के खिलाप चलाए गए अभियान में काफी मात्रा में अवैध रूप में नेपाल से लाए चायनीज नाशपाती, चायनीज लहसुन, सुपारी तथा मवेशियों को जब्त किया है। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 41वी वाहिनी की समवाय पानीटंकी के बल सदस्यों के द्वारा भारत – नेपाल सीमा पर होने वाली चाइनीज नाशपाती की तस्करी के खिलाफ अभियान में तेजी लाते हुए बुधवार को भारी मात्रा में चाइनीज नाशपाती जब्त किया है। बुधवार सुबह तस्कर 159 कार्टून चाइनीज नाशपाती लेकर नेपाल से इंडिया की तरफ आ रहे थे इस दौरान एसएसबी की पेट्रोलिंग पार्टी को देखते ही तस्करों ने चीनी नाशपाती को मेची नदी में ही फेंक कर नेपाल भाग गए। बिखरे हुए सामान को इकट्ठा किया गया जिसमें 159 कार्टून चाइनीज नाशपाती पाया गया। जिसका वजन लगभग 800 किलोग्राम है जिसको मौके पर ही जप्त कर कस्टम विभाग पानीटंकी को सुपुर्द कर दिया गया। जब्तियों की कुल अनुमानित कीमत 60,000 रुपए बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर
समवाय मदन जोत और बीओपी मियाबस्ती के बल सदस्यों के द्वारा भारत – नेपाल सीमा पर होने वाली चाइनीज लहसुन और सुपारी की तस्करी के खिलाफ अभियान में तेजी लाते हुए लगभग 550 किलोग्राम चाइनीज लहसुन और 200 किलोग्राम सुपारी जब्त किया। जप्त सामान कस्टम विभाग पानीटंकी के सुपुर्द कर दिया। दोनों जब्तियों की कुल अनुमानित कीमत 1,10000 रुपया है। वहीं बीओपी मियाबस्ती ने सीमा पर 03 गाय, 02 बैल, 04 बकरी की जब्ती कर पुलिस स्टेशन नक्सलबाड़ी के सुपुर्द किया। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें