खोरीबाड़ी, सुनीता । एसएसबी 41वी बटालियन अंतर्गत पानीटंकी समवाय के जवानों द्वारा भारत–नेपाल पर चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत गुप्त सुचना के आधार पर काफी मात्रा में चायनीज सेव व नाशपाती के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम अमल घोष, बारासात भिट्टा, अधिकारी का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी पानीटंकी समवाय के जवानों ने गुप्त सुचना के आधार पर अभियान चलाकर पानीटंकी इलाके में एक संदिग्ध वाहन टाटा ऐसी को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उक्त वाहन से चायनीज सेब- 660 किलोग्राम तथा चायनीज नाशपाती – 630 किलोग्राम बरामद किया गया। मद्देनज़र बरामद सामानों को जब्त करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही पश्चात् जब्त सामानों के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को पानीटंकी कस्टम को सौंप दिया गया। जब्त सामानों की क़ीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आँका गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें