खोरीबाड़ी, सुनीता नायक । एसएसबी 41वी वाहिनी रानीडांगा की मदनजोत कंपनी के बल सदस्यों के द्वारा भारत–नेपाल पर चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत 03 अलग अलग की गई कार्यवाही में नेपाल से अवैध रूप लाए मवेशियों व चायनीज लहसुन जब्त किया है। मिली जानकारी अनुसार सीमा चौकी मियाबस्ती के द्वारा की गई कार्यवाही में नेपाल से की जा रही पशु तस्करी कर लाए जा रहे 25 पशुओं की जब्ती कर नक्सलबाड़ी पोलिस स्टेशन के सुपुर्द किया। एक दिन पूर्व भी नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 22 बकरी की जब्ती कर नक्सलबाड़ी पुलिस स्टेशन के सुपुर्द किया था। एक अन्य कार्यवाही में कंपनी हेड क्वार्टर के द्वारा 25 बैग में लगभग 500 किलोग्राम चाइनीज लहसुन की जब्ती कर, कस्टम आफिस, पानीटंकी के सुपुर्द कर दिया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55000/ रुपए आंकी गई। हलांकि इन कार्यवाही में किसी व्यक्ति की गिरफ़्तारी नही हो पाई है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें