नक्सलबाड़ी : बागडोगरा के ताराबाड़ी संलग्न इलाके में जंगली हाथियों ने तांडव मचाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है । जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत है । मिली जानकारी अनुसार बुधवार देर रात को जंगली हाथियों का एक झुंड बागडोगरा फॉरेस्ट से निकल कर भोजन की तलाश में ताराबाड़ी इलाके में घुस आये और इलाके में तांडव मचाते हुए कई घरों को तोड़ दिया । वहीं जंगली हाथियों के तांडव से बागडोगरा के ताराबाड़ी संलग्न इलाके के निवासी दहशत में हैं । स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार की देर रात हाथियों ने आबादी इलाके में घुस आया और जमकर तांडव मचाते हुए घरों को तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए । साथ ही घर में रखे अनाज व सामान को भी बर्बाद कर दिया। जिससे काफी नुकसान बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि जंगली हाथियों ने रात में हमला कर घर के विभिन्न हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया । इलाके में हाथियों के हमले से स्थानीय लोग चिंतित हैं । पीड़ित परिवारों ने संबंधित पदाधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है। वहीं बागडोगरा फॉरेस्ट के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया ताराबाड़ी में जंगली हाथियों द्वारा कुछ घरों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है । क्षतिपूर्ति के लिए पीड़ित लोगों से आवश्यक कागजात जमा करने को कहा गया है । कागजात मिलने के बाद क्षतिपूर्ति दी जा सकती हैं । वहीं उन्होने बताया फॉरेस्ट एरिया में हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने पर क्षतिपूर्ति मिलना मुश्किल है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें