खोरीबाड़ी। आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में न्यू जलपाईगुड़ी युवा भारती स्वयंसेवी संस्था की सहायता से रविवार को खोरीबाड़ी ब्लॉक के तारीजोत स्थित धर्मलाल सिंह माध्यमिक शिक्षा केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में आस पास से पहुंचे काफी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया । साथ ही जरूरतमंदों के बीच नए वस्त्र व चावल भी वितरण किया गया । इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद खोरीबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष पीटर उरांव, सचिव राधा मुंडा, मनोज हांसदा, न्यू जलपाईगुड़ी युवा भारती स्वयंसेवी संस्था सचिव जयंत दे सहित अन्य लोग मौजूद थे । जानकारी देते हुए आदिवासी विकास परिषद खोरीबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष पीटर उरांव ने बताया आदिवासी विकास परिषद के द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी युवा भारती स्वयंसेवी संस्था की सहयोग से तारीजोत स्थित धर्मलाल सिंह माध्यमिक शिक्षा केंद्र
में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर में आस पास के काफी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया । साथ ही शिविर में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र तथा चावल भी वितरित किया गया । उन्होने बताया आदिवासी विकास परिषद की ओर से आगे भी इलाके में जनहित में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें