तूलसी डाईग्नोस्टीक सेंटर बागडोगरा द्वारा सोमवार को निःशुल्क वेक्सीन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

नक्सलबाड़ी। आचार्य तूलसी डाईग्नोस्टीक सेंटर बागडोगरा द्वारा सोमवार को निःशुल्क वेक्सीन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घघाटन किया गया। इस शिविर में सप्ताह व्यापी वेक्सीन प्रतिदिन 330 लोगों को दिया जायेगा। साथ ही लोगों का मुफ्त में दांत परिक्षण, नेत्र परिक्षण, ब्लड सूगर, यूरीक एसीड, ब्लड प्रेसर की भी जांच की भी व्यवस्था है । शिविर का उद्घघाटन तृणमूल जिला अथ्यक्ष पापीया घोष ने किया। इस मौके पर हिन्दी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी ब्लाक 1 के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय, प्रोफेसर माजिद मियां, ब्लाक युवा सचिव हितेश शर्मा, महिला ब्लाक अध्यक्ष पद्ममा दे राय,गोल्डी सिंह के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सभी नेता उपस्थित रहे। आचार्य तुलसी डाईग्नोस्टीक सेंटर के प्रमुख बच्छराज बोथरा ने बताया कि पूरे भारत में उनकी 300 शाखाएं हैं जहां रोगियों का चेकअप काफी कम मूल्यों मे अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें