liveaap news:खोरीबाड़ी। किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर तृणमूल कांग्रेस किसान खेत मजदूर जिला कमिटी की ओर से फांसीदेवा में कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गई। यह रैली फ़ांसीदेवा के जतिननगर बालिका विद्यालय से विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर फांसीदेवा बीडीओ कार्यालय में संपन्न हुई। रैली में तृणमूल कांग्रेस पार्टी दार्जिलिंग जिला चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, किसान खेत मजदूर जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा, फांसीदेवा प्रखंड -1अध्यक्ष काजोल घोष, फ़ांसीदेवा प्रखंड -2 अध्यक्ष ऐनुल हक, अताउल रहमान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। किसान खेत मजदूर के जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा ने कहा किसान बिल वापस की घोषणा होने से किसानों का आंदोलन सफल हुआ है । उन्होंने कहा किसान आंदोलन करने के दौरान कई किसान शहीद हुए है। किसान आंदोलन का एक वर्ष पूरा होने पर फांसीदेवा इलाकों में रैली का आयोजन किया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें