live aap news : खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस की ओर से भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी स्थित गंडगोल जोत में एक योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगदान कार्यक्रम में 250 परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए । वहीं दूधगेट से 50 परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया । इससे पूर्व गंडगोल जोत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा की लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है। लोग दीदी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर पूरे पंचायत सहित सिलीगुड़ी महकमा पर तृणमूल कांग्रेस का ही कब्जा होगा। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना है । उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है तृणमूल सरकार नहीं। तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है , सेवा कर रही है और हमेशा सेवा करती रहेंगी। पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज है। राजनीतिक पार्टीयों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन इन राजनीतिक दलों का मेहनत करना कोई लाभ नहीं होगा। क्योंकि पंचायत पर तृणमूल कांग्रेस की कब्जा होगा। लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने पार्टीयों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और आज कुल 300 नेता व कार्यकर्ताओं ने अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर शामिल होने वाले सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापिया घोष, सिलीगुड़ी नगर निगम मेयर गौतम घोष, महकुमा परिषद उम्मीदवार काजल घोष, तृणमूल कांग्रेस प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, तृणमूल युवा कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सरकार सहित अन्य उम्मीदवार व कार्यकर्ता मौजूद थे।