तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय में योगदान कार्यक्रम का आयोजन

खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय में योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित योगदान कार्यक्रम में कांग्रेस, फॉरवर्ड ब्लॉक आदि पार्टियों को छोड़कर कई परिवार तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए । सभी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष व कार्यकर्ता ने पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया । जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है। इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व

कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा विचार विमर्श पश्चात योगदान की कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा । विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने पार्टीयों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । वहीं जानकारी अनुसार रविवार को लगभग 600 से भी अधिक परिवारों ने अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। शामिल सदस्यों में बिन्नाबाड़ी अंचल से शशिमोहन बर्मन के साथ लगभग 500 परिवार , महेश बर्मन के साथ लगभग 25 परिवार, ऋषिकेश राय के साथ लगभग 20 परिवार, जोगी साह के साथ लगभग 50 परिवार शामिल है। कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, एसजेडीए बोर्ड सदस्य काजल घोष, खोरीबाड़ी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड अध्यक्ष हिरण्मय राय, तृणमूल कांग्रेस के बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, आनंद घोष, ललित बर्मन, अरिजीत देवनाथ सहित अन्य मौजूद थे। वहीं पार्टी में शामिल लोगों ने पार्टी हित में कार्य करने की बात कही । दूसरी ओर खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से ब्लॉक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें