नक्सलबाड़ी । तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को हाथीघीस्सा अंचल के नंदलाल जोत में योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित योगदान कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर कई परिवार तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए । सभी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष व कार्यकर्ता ने पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया । जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है। इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वहीं जानकारी देते हुए किसान खेत मजदूर के जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा ने बताया विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने पार्टीयों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । गुरुवार को नंदलाल जोत में सीपीआईएम डीवाईएफआई को छोड़कर लगभग 68 से भी अधिक परिवारों ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, किसान खेत मजदूर के जिलाध्यक्ष अमर सिन्हा, आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष निर्जल डे, तृणमूल कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पृथविस राय, महिला प्रखंड अध्यक्ष सजनी सुब्बा, विराज सरकार, सत्यनारायण गोस्वामी, बापण घोष, कुशल चक्रवर्ती, समीर बर्मन सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं पार्टी में शामिल लोगों ने पार्टी हित में कार्य करने की बात कही ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें