Live aap news: खोरीबाड़ी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से बिन्नाबाड़ी अंचल अंतर्गत डांगुजोत में एक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पार्टी कार्यालय का उद्घाटन सौमित्र कुंडू व काजल घोष ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रानीगंज बिन्नाबाड़ी ऑब्जर्वर सौमित्र कुंडू के अलावे महकुमा परिषद उमीदवार काजल घोष, तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, राजू घोष, दिलीप सिंह, अरुण घोष, सरस्वती मुर्मू, रेखा शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं पार्टी कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान महकुमा परिषद उम्मीदवार काजल घोष ने कहा ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल राज्य सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है। तृणमूल कार्यकर्ता हरसंभव जनता के साथ है। मद्देनजर जनता भी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के साथ है। इस दौरान उन्होंने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तृणमूल की जीत पक्की है।