तृणमूल कांग्रेस पार्टी की और से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम

खोरीबाड़ी । खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की और से सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यालय में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मुकुल सरकार, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिन्हा, उपासू सिंह, ललित बर्मन, अरिजीत देवनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी देते हुए प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया सोमवार को तृणमूल कांग्रेस पार्टी की और से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जयंती दिवस मनाया गया । जयंती दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया गया । तत्पश्चात जयंती दिवस पालन किया गया । वहीं दूसरी ओर रानीगंज अंचल -1 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पानीटंकी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मुकुल सरकार, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उक्त रक्तदान शिविर में करीब 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें