खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी ब्लॉक अन्तर्गत थानझोड़ा चाय बागान बूथ यूनिट की ओर से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । इस अवसर पर तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरजीत दास ने बताया तृणमूल कार्यकर्ता हरसंभव जनहित में कार्य करने को तत्पर है । कोरोना काल में समाज के सभी वर्ग के लोगों को सहायता करने का काम किया है । रक्त की किल्लत को देखते हुए तृणमूल काग्रेस पार्टी की थानझोड़ा चाय बागान बूथ यूनिट की ओर से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । जिसमें महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । संग्रह किए गए रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया । वही रक्तदान करने वाले सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गया । सुरजीत दास ने बताया सबसे बड़ा दान रक्तदान है । रक्तदान से किसी की जान तो बचती ही है । साथ ही रक्तदान करने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है । उन्होने सभी को रक्तदान करने का अपील किया । इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरजीत दास के अलावे प्रदीप मिश्रा, बुधदेव गुहा सहित बूथ के महिला, युवा तथा आईएनटीटीयूसी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें