तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी अंचल की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया

खोरीबाड़ी । तृणमूल कांग्रेस पार्टी खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत बिन्नाबाड़ी अंचल की ओर से मंगलवार को   खुनियापुखुर स्कूल मैदान में सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजित सम्मेलन में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार- विमर्श करते हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने की अपील भी की गयी । जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा कि मह्कूमा परिषद के 22 ग्राम पंचायतों के विभिन्न अंचलों में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । मद्देनजर बिन्नाबाड़ी अंचल में भी सम्मेलन का आयोजन किया गया । विधानसभा चुनाव में जनता ने जो भूल की थी, उसे जनता अब नही करेगी। आने वाले पंचायत, महकुमा आदि चुनाव में तृणमूल की जीत पक्की है । उन्होने कहा भाजपा की केंद्र सरकार विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है । इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, देवव्रत दत्त, तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड अध्यक्ष हिरण्मय राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, बिन्नाबाड़ी अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, ललित बर्मन सहित अन्य मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें