Live AAP news : खोरीबाड़ी। तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस खोरीबाड़ी में भी मनाया गया । सर्वप्रथम तृणमूल छात्र परिषद का झंडा फहराया गया । स्थापना दिवस के मौके पर केक भी काटा गया । तत्पश्चात तृणमूल पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वर्चुअल भाषण देखा गया । इसके बाद पार्टी ऑफिस से खोरीबाड़ी के विभिन्न हिस्सों में रैली का भी आयोजन किया गया । वही परिषद के प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद राय ने बताया खोरीबाड़ी निवासी श्वेता जायसवाल को बेहतर उपलब्धि को लेकर संवर्धना भी दिया गया । इस दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल छात्र परिषद खोरीबाड़ी कमिटी के चेयरमैन अरिजीत देवनाथ, अध्यक्ष विवेकानंद राय, कार्यकारी अध्यक्ष मौसमी मजूमदार तथा अभिजीत मजूमदार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें