तेंदुए की तलाश में वन विभाग तत्पर, संपर्क नंबर जारी

खोरीबाड़ी। विगत 8 जनवरी को शिवमंदिर इलाके में तेंदुए देखें जाने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद वन विभाग के द्वारा तलाशी अभियान जारी है। जानकारी देते हुए कर्सियांग डिवीजन के एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा ने बताया शिवमंदिर क्षेत्र में जहां 08 जनवरी को तेंदुआ देखा गया था, वहां तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय माटीगाड़ा प्रखंड के अटाराखाई ग्राम पंचायत के सहयोग से घनी झाड़ियों, खरपतवार आदि की सफाई की जा रही है । उन्होंने बताया की मानव बस्ती क्षेत्रों में तेंदुए के भटकने के मुख्य कारण, स्थानीय कचरा डंपिंग साइट्स, झोरा और नहरों पर उपलब्ध भोजन है । कुक्कुट और मछली बाजारों से उत्पन्न अपशिष्ट उत्पाद और उत्पन्न घरेलू अपशिष्ट मानव निवास क्षेत्रों में तेंदुओं को आकर्षित करते हैं। खाली भूमि, बंजर भूमि आदि में उपलब्ध आश्रय और छिपने के स्थान जहां वनस्पति, खरपतवार और झाड़ियों की घनी वृद्धि के कारण दृश्यता बहुत कम होती है जहां तेंदुआ मौजूद होता है सुरक्षा और प्रजनन के लिए भी छिप सकते हैं। हमने ऐसे स्थानों की पहचान करने के लिए स्थानीय पंचायत और ब्लॉक विभाग को भी सूचित किया है। तेंदुए के भटकने की कोई सूचना मिलने पर हमने अपना संपर्क नंबर भी दिया है। उन्होंने कहा की वन विभाग की ओर से उक्त तेंदुए की तलाश जोर शोर से की जा रही है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें