तेंदुए को मारकर उसका मांस खाने के मामले में  और व्यक्ति को गिरफ्तार 

खोरीबाड़ी । घोषपुखुर वन विभाग ने तेंदुए को मारकर उसका मांस खाने के मामले में बुधवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संतोष खाल्को ( 35 ) बताया गया । वहीं घोषपुखुर वन विभाग के समक्ष करीब छः लोगों ने आत्मसमर्पण किया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए घोषपुखुर वन विभाग के रेंजर अधिकारी ने बताया एसएसबी, वाईल्डलाईफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो तथा घोषपुखुर वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 11मार्च खोरीबाड़ी के जूनियर बेसिक प्राइमरी स्कूल धमभिट्टा के पास तेंदुए की खाल के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके आगे की कार्यवाई में घोषपुखुर दुलालि पार्क के रास्ते से एक और आरोपी को हिरासत में लिया गया था। मामले की अग्रिम जांच करते हुए बुधवार को फांसीदेवा राईलाइन इलाके में अभियान चलाकर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । वहीं गिरफ्तारी के बाद करीब छः लोगों फांसीदेवा के ने घोषपुकुर वन विभाग के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया । रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया आत्मसमर्पण करने वालों से पूछताछ की जा रही है । पूरी घटना में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । बुधवार को गिरफ्तार संतोष खाल्को को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें