थानझोड़ा टी स्टेट प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जय जोहार मेला का उद्घाटन किया गया

खोरीबाड़ी :  खोरीबाड़ी ब्लॉक बीडीओ निरंजन बर्मन ने खोरीबाड़ी प्रखंड के थानझोड़ा टी स्टेट प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जय जोहार मेला का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर स्थानीय बीडीओ निरंजन बर्मन, टीएस भूटिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ निरंजन बर्मन ने दीप प्रज्वलित कर किया । स्थानीय बीडीओ निरंजन बर्मन ने कहा की क्षेत्र में आयोजित जय जोहार मेला काफी महत्वपूर्ण है । मेला के माध्यम से स्थानीय कौशलों को उजागर करने में सहायक सिद्ध होगा । साथ ही अपनी संस्कृति को बचाए रखने में भी सहायक होगा । जय जोहार मेला आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक आदिवासी कला, संस्कृति और शिल्प को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है । तीन दिनों तक आयोजित मेला में महिलाओ के लिए बर्तन को संतुलित करना और पासिंग द बॉल तथा पुरुषों के लिए तीरंदाजी तथा वॉलीबॉल सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ – साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन है । विशेष कार्यक्रम के तहत शिल्पी द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला जाएगा । वही तीन दिवसीय मेला के दौरान जाति प्रमाण पत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर विभिन्न विभागों के कई स्टाल की भी व्यवस्था की गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें