दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल

news bazar24:  खोरीबाड़ी। रविवार सुबह नक्सलबाड़ी के बेंगाईजोत के एशियन हाइवे-2 पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना में पांच लोग घायल हो गए। मृतकों के नाम मोहम्मद एकराम (22), मोहम्मद मुदस्सिर (25) बताया गया। दोनों बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज इलाके के रहने वाले हैं। मिली जानकारी अनुसार एक चार पहिया वाहन बिहार से सिलीगुड़ी की ओर आ रहा था। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य वाहन नक्सलबाड़ी की ओर जा रहा था। तभी बेंगाईजोत में अनियंत्रित होकर दोनों वाहनों की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मोहम्मद असरफ, अब्दुल गुफरान, मोहम्मद दिलसाद इत्यादि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया, जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार पश्चात उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें