Malda: दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर ससुराल वालों ने पत्नी को जान से मार डाला

live aap news :  मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाकुल गांव में महिला को जान से मारने की घटना घटित हुई है। अवैध संबंधों के आरोप को लेकर पति पत्नी में उत्पन्न विवाद के कारण पति व परिजनों ने पत्नी के गले में रस्सी बांधकर गला घोंटकर हत्या कर दिया गया। दंपति के तीन साल के बच्चे ने हत्या का खुलासा किया।उसी के आधार पर पुलिस ने पति और सास को हिरासत में ले लिया है जबकि ससुर फरार है।
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने गृहिणी का शव बेडरूम में लटका पाया। मृतक गृहिणी के परिजनों की तहरीर पर हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी पति रबीउल इस्लाम और सास अनवारा बीबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के भेज दिया है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय मस्तरा खातून के रूप में हुई है। उसके दो नाबालिग बेटे हैं। सोनाकुल निवासी रबीउल इस्लाम की पांच साल पहले मस्तारा खातून से शादी हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे।
आज सुबह गृहिणी की रहस्यमयी मौत की खबर पाकर घर के लोग आ गए। इसके बाद परिजनों ने मस्तारा खातून पर दम घुटने और फिर घर के पंखे से लटकने का आरोप लगाया।
हरिश्चंद्रपुर पुलिस आईसी संजय कुमार दास ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें