खोरीबाड़ी। ‘दीदीर दूत’ के रूप में जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के माध्यम से जनसंपर्क शुरू किया। आज सुबह सबसे पहले खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के कुंआकान्दर स्थित हरिश्चंद मंदिर में पुजा अर्चना के बाद दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। बताया गया है कि आज खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत में दीदीर सुरक्षा कवच शुरू हुआ। इस दौरान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती के साथ खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सरकार, प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिन्हा, सागर मालाकार, ललित बर्मन, दिलीप सिंह, बैजनाथ राय, अरिजीत देवनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न इलाके में जाकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनी। लोगों की समस्या और सरकारी परियोजना के विषय पर जानकारी ली गई। जिन लोगों को योजना का लाभ नही मिल रहा है। उन लोगों को योजना का लाभ मिलने का आश्वासन दिया गया। वहीं सोनापिंडी में जनसभा के माध्यम से भी दीदीर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारियों से अवगत कराया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें