खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी रानीडांगा के द्वारा विशिष्ट सूचना के आधार पर एफ कंपनी पानीटंकी के सुरक्षाकर्मियों ने अभियान चलाकर 01 देसी पिस्तौल व 01 मैगज़ीन के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए व्यक्ति मोहम्मद मिराज (32) गांव- तोताराम जोत, नक्सलबाड़ी थाना इलाके का बताया गया।
मिली जानकारी अनुसार भारत के अंदर लगभग 01 किलोमीटर अंदर (पानीटंकी ब्रिज पर) सीमा स्तंभ नंबर 90 के पास माल/वस्तुओं की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। संदिग्ध उक्त व्यक्ति का तलाशी लिया।
तलाशी में उसके पास से 01 देसी पिस्तौल व 01 मैगज़ीन बरामद किया गया। मद्देनजर बरामद हथीयार को जब्त करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त हथीयार के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को बुधवार को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया।