खोरीबाड़ी। आदर्श जोत पानीटंकी सूर्या फाउंडेशन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देश की एकता के कार्यक्रम आयोजित कर दौड़ लगाई गई। इसमें संस्कार केंद्र के भैया बहन, यूथ क्लब के युवा, सेवाभावी बन्धु तथा ग्रामवासियों की सहभागिता रहीं। जानकारी देते हुए सोबिन्दो बर्मन ने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देश की एकता के कार्यक्रम के तहत दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों के बीच एकता व अखंडता को बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के समय पूरे भारत में 567 रियासतों को अपनी कूटनीति से एकीकरण किया । हम सब संकल्प लेते हैं की देश की एकता और अखण्डता कोअक्षुण बनायें रखेंगे। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लोकल राजवंशी शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर कंचन बर्मन जी, और पूरी टोली मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें