देश की हिफाजत- देश की सुरक्षा के विषय पर देश भर में 06-13 मार्च  तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

live aap news: रानीडांगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ” देश की हिफाजत- देश की सुरक्षा के विषय पर देश भर में 06-13 मार्च 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । – इसी क्रम में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल के सीमान्त मुख्यालय , सिलीगुड़ी , क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा व 41 वीं वाहिनीं , रानीडांगा की ओर से सिटी सेंटर , माटीगड़ा में शानदार ” बैंड प्रदर्शन आयोजीत किया गया । इस प्रदर्शन के दौरान सशस्त्र सीमा बल के जाज़ बैंड , पाइप बैंड व ब्रास बैंड के द्वारा ” देश की हिफाजत – देश की सुरक्षा के विषय पर देश भक्ति गीतों से सराबोर मधुर धुनों की प्रस्तुत की गई । वहाँ उपस्थित जनमानस ने बढ़ – चढ़कर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया और देश – भक्ति धुनों पर सशस्त्र सीमा बल के कलाकारों के साथ सुर मिलाएं । इस अवसर पर श्री श्रीकुमार बंदोपाध्याय , महानिरीक्षक , सीमान्त मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल , सिलीगुड़ी , श्री अमित कुमार , उप महानिरीक्षक , क्षेत्रक मुख्यालय , रानीडांगा , श्री थॉमस चाको , उप महानिरीक्षक , सीमान्त मुख्यालय , सशस्त्र सीमा बल , सिलीगुड़ी व सशस्त्र सीमा बल के अन्य के अधिकारी , अधिनस्थ अधिकारी , बल कर्मी एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें