धरती हमारी माँ है इसका संरक्षण करना हम सब संतानों का दायित्व है : भीखपुरी गोस्वामी

खोरीबाड़ी। खोड़ीबाड़ी सूर्या फाउंडेशन द्वारा अनेक गांव में पृथ्वी दिवस मनाया गया जिसके तहत जन चित्रकला प्रश्न मंच, चर्चा, जन-जागरण रैली तथा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भीखपुरी गोस्वामी ने कहा की धरती हमारी माँ है इसका संरक्षण करना हम सब संतानों का दायित्व है अत: इसके संरक्षण के लिए वह सभी वह कार्य करने चाहिए जो धरती के पोषण के लिए आवश्यक है धरती के संरक्षण में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका वृक्षों की रहती है अत: हम सबको मिलकर अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। जल का संरक्षण कर उनका उचित प्रबंधन करना, भूमि की पोषण क्षमता बढ़े इसके लिए खेत में गोबर तथा देशी खाद का प्रयोग करना जिससे उसकी उर्वराक का क्षमता के साथ-साथ हम सबको खाने के लिए शुद्ध तथा पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके। रैली में भैया बहनों के द्वारा हम सब ने ठाना है पृथ्वी को बचाना है, पृथ्वी का श्रृंगार क्या पड़ा है- पेड़ है के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में भीखपुरी गोस्वामी, तरुण सिंहा, उत्तम सिंह, नवनीत झा, विनित सिंह, कमल दहल, अजय राय सहित अनेक बंधुओं की सहभागिता रही।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें