नक्सलबाड़ी टी गार्डेन गोदाम लाईन इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद 

नक्सलबाड़ी :  नक्सलबाड़ी टी गार्डेन गोदाम लाईन इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया । मृतक का नाम जटरू किसान ( 48 ) अइया बाड़ी ईंटा भट्टा नेपाल का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को नक्सलबाड़ी नक्सलबाड़ी टी गार्डेन गोदाम लाईन संलग्न इलाके में घर के अंदर से उक्त व्यक्ति का फंदे से लकटता शव बरामद किया गया है । जटरू किसान नेपाल से अपनी बहन के घर घूमने आया था । शुक्रवार को परिवार वालों ने घर में उसका फंदे से लटकता देखा । इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें