खोरीबाड़ी । नक्सलबाड़ी ट्रैफिक गार्ड ने राज्य सरकार की प्रमुख परियोजना सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत शनिवार को एक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाइक रैली निकाली। रैली के माध्यम से सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओं के तहत लोगों जागरूक किया गया । जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी ट्राफिक ओसी नीरन थापा ने बताया सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों को पालन करने के संदेश को लेकर नक्सलबाड़ी सतभैया से बाजार होते हुए रथखोला तक मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान सुरक्षित चलाओ जीवन बचाओं के तहत लोगों को जागरूक किया गया । लोगों से सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों के तहत हेलमेट का इस्तेमाल करने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, अवैध पार्किंग नहीं करने तथा घर का सामान सड़क किनारे नहीं रखने का अपील किया गया। साथ ही वाहन चालकों के बीच पेयजल का बोतल वितरित किया गया। इस दौरान नक्सलबाड़ी ट्राफिक ओसी नीरन थापा, एएसआई समीर घोष सहित अन्य मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें